आज मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा थानों द्वारा बड़ी धूम धाम से हरेला पर्व मनाया गया, ओर इस हरेला पर्व पर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा जंगल में वृक्ष लगाए गए।
इस मौके पर अध्यक्ष अमित कुकरेती संयुक्त मंत्री जगबीर सिंह नेगी सतीश तिवारी दुर्गा प्रसाद कोटनाला संदीप नेगी सौर्य नेगी मनीष तिवारी दानिश खान योगेश कोठारी बहन वैष्णवी अरुंधति आदिती एवं संरक्षक गिरीश तिवारी आदि उपस्थित रहे ।
Discussion about this post