रिपोर्टर: आरती वर्मा
डोईवाला कोतवाली परिसर में फैक्ट्रियों व व्यापारिक निजी संस्थानों में कार्य करने वाले लोगों और थाना क्षेत्र में निवास निवासरत बाहरी राज्य जनपद के व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया किए जाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया l डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने कहा कि कर्मचारियों का नाम पता पूर्ण विवरण मोबाइल नंबर सहित आईडी के रिकॉर्ड के रूप में रखा जाना चाहिए l दोपहिया वाहन विपरीत दिशा में ना चलाएं l
गोरा शक्ति एप की जानकारी देकर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन हेतु बताया गया और अग्निशमन उपकरण फैक्ट्रियों में अवश्य लगे होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि कंपनी में ट्रांसपोर्ट की बाहरी राज्यों से आने जाने वाली गाड़ियों में कार्य करने वाले प्रत्येक कंडक्टर और ड्राइवर की आईडी रखी जानी चाहिए l कंपनी के सीसीटीवी की दिशा हाईवे की तरफ आने वाले स्थानों पर लगाकर सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा हेतु नियुक्त किया जाना चाहिए l
फैक्ट्री कंपनी में किसी महिला कर्मचारी के प्रति किसी भी तरह के आपराधिक मामलों को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए l इस मौके पर कोतवाल राजेश शाह ने सभी को नशा मुक्त की शपथ दिलाई l इस मौके पर डोईवाला कोतवाली के उपनिरीक्षक राकेश शाह, एसआई मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंधु धीरज चौधरी के अलावा फैक्ट्रियों और निजी संस्थान के संचालक मौजूद थे l