डोईवाला 7 फरवरी (राजेंद्र):
एसडीआरएफ पुलिस महानरीक्षक रिधिम अग्रवाल के के दिशानिर्देशन व सेनानायक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 24 जनवरी से 30 जनवरी व 1 फरवरी से 7 फरवरी तक दो चरणों में चले साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन विभाग के विभिन्न वन प्रभागों से आये कुल 42 अधिकारियों, वन आरक्षियों व फायर वॉचर को एसडीआरएफ के प्रशिक्षकों द्वारा आपदा प्रबन्धन वनाग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीआरएफ प्रशिक्षकों द्वारा मुख्यत चकराता, मसूरी, नरेंद्रनगर, मुनिकीरेती, उत्तरकाशी, टिहरी, लैंसडौन इत्यादि क्षेत्रों से आये वन कार्मिकों को आपदा प्रबंधन, आपदा के दौरान क्या करें व क्या न करें, वनाग्नि नियंत्रण व फायर सेफ्टी, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, बेसिक लाइफ सपोर्ट, जलन व वातावरणीय चोटें, लिफ्टिंग एंड मूविंग पेशेंट, वैकल्पिक स्ट्रैचर बनाना, वनाग्नि पूर्व चेतावनी प्रक्रिया व कार्यप्रणाली, रोप रेस्क्यू, ड्रोन हैंडलिंग व विभिन्न रेस्क्यू तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।
विगत कुछ वर्षों से राज्य में वनाग्नि से हजारों हेक्टेयर वनों की हानि हुई है साथ ही जान-माल की हानि की भी प्रबल संभावना बनी रहती है, जिस परिप्रेक्ष्य में एसडीआरएफ द्वारा कराया गया प्रशिक्षण अवश्य ही लाभप्रद सिद्ध होगा। आपदा/वनाग्नि प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व फायर वॉचर अपने-अपने क्षेत्र में वनाग्नि के साथ साथ अन्य किसी आपदा की दशा में प्राथमिक चिकित्सा, रोप रेस्क्यू, फायर रेस्क्यू में भी सक्षम होंगे। भविष्य में ड्रोन हैंडलिंग प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी से वन कार्मिक और प्रभावी तौर पर अपने वन क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने में समर्थ रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान वन कार्मिकों के शाररिक एवं मानसिक क्षमता के विकास हेतु प्रतिदिन योग पी टी व अन्य सेशन्स को भी विशेष तौर पर शामिल किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन के अवसर पर सेनानायक मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रशिक्षुओ को भविष्य में पूर्ण मनोयोग व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। समापन कार्यक्रम के दौरान उप सेनानायक मिथिलेश कुमार, सहायक सेनानायक दीपक सिंह, राजीव रावत, शिविरपाल, निरीक्षक प्रमोद सिंह रावत, निरीक्षक ललिता नेगी, सूबेदार सैन्य सहायक जयपाल राणा इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discussion about this post