रिर्पोटर: आरती वर्मा
डोईवाला चीनी मिल की व्यवस्थाओं को देखने के लिए आज उत्तराखंड शुगर फेडरेशन प्रबंधन निदेशक अपर सचिव उत्तराखंड उदय राज सिंह ने डोईवाला चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद चीनी मिल के पूरे प्रांगण में घूमकर मिल की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की साथ मे उत्तराखंड शुगर महाप्रबंधक विजय पांडे मौजूद रहे डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने खुद एमडी को चीनी मिल के सभी कार्य स्थलों का दौरा कराया और व्यवस्थाओं की जानकारी दी व्यवस्थाओं को देखकर प्रबंधक निदेशक उदय राज सिंह ने बताया कि इस बार चीनी मिल में बहुत सी ऐसी व्यवस्थाएं बनी है जो पहले नहीं थी।
उन्होंने खुद चीनी मिल में किसानों द्वारा सप्लाई हो रहे गन्ने को व प्लांट में बन रही चीनी का निरीक्षण किया और कई कार्यस्थल जैसे मिल हाउस,बुवाईल, ड्रायर हाउस,तोल कांटे बगास आदि का निरीक्षण किया जिसमें उन्हें किसी प्रकार की भी कमी नहीं पाई गई उन्होंने बताया कि इस बार डोईवाला चीनी मिल में बहुत अच्छी व्यवस्था बनी है चीनी बेहतर बन रही है रिकवरी भी बहुत अच्छी आ रही है किसानों द्वारा जो गन्ने की सप्लाई हो रही है वह भी बहुत साफ-सुथरी है कर्मचारियों को भी वेतन समय से दिया जा रहा है जिससे कर्मचारी भी खुश है।किसानों के लिए इस बार बहुत सी व्यवस्था ऐसी की गई है जैसे किसान विश्राम गृह, शौचालय पीने के पानी की व्यवस्था किसानों व कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था ओर किसानों के गन्ने का सही समय पर भुगतान भी समय पर किया जा रहा है ओर इस बार गन्ने में रिकवरी भी बहुत अछि आ रही है प्रतिदिन चीनी के बोरे ज्यादा बन रहे है और साफ सफाई का भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है उन्होंने अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी बहुत कम होते हैं जो इमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देते हैं डोईवाला का किसान ओर कर्मचारी भी खुश है अगर इसी प्रकार से 2022 2023 का पेराई सत्र चलता रहा तो आने वाले समय में चीनी मिल को बहुत से लाभ होंगे और चीनी मिल घाटे से उबर जाएगी उन्होंने कर्मचारियों और किसानों से भी मुलाकात की सभी ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के कार्यो की जमकर तारीफ की