रिपोर्ट- आरती वर्मा
भा.कि. यू. के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट के साथ हजारों किसानों ने भरी हुंकार, किया एरो सीटी का विरोध
डोईवाला में एरो सीटी मनाए जाने को लेकर लगातार विरोध जारी है। जिसको लेकर जगह-जगह जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ओर एरो सीटी का जमकर विरोध किया जा रहा है। आज डोईवाला में किसानों व कई राजनीतिक दलों के साथ मिलकर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शिरकत कर जनसभा को संबोधित किया। ओर इस आंदोलन को ओर भी तेज करने की बात कही।
बता दें कि डोईवाला में एरो सीटी बनाए जाने को लेकर आमजन में खासा आक्रोश है, ओर जगह-जगह जनसभाओं को दौर जारी है, आरोप है कि सरकार डोईवाला के कई गांव के किसानों की जमीनें अधिग्रहण कर उसमें एरो सीटी बनाना चाहती है, जिससे कृषि भूमि पूरी तरह खत्म हो जाएगी, ऐसे में कृषि पर निर्भर रह कर अपनी जीविका चलाने वाले लोग पूरी तरह बेरोजगार हो जाएंगे, इसी को लेकर हजारों किसान सरकार का विरोध कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर भा. कि. यू. के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट ने कहा कि हम पूरी तरह किसानों के साथ है, ओर हम सभी साथ मिलकर डोईवाला को उजड़ने से बचाएंगे, इसके लिए अगर ट्रैक्टर रैली की भी जरूरत होगी तो हम वह रैली भी करेंगे।
बाईट- राकेश टिकैत- राष्ट्रीय प्रवक्ता- भा कि यू