उत्तरकाशी, 3 नवंबर 2025
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना पुरोला पुलिस ने नौगांव-विकासनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान 930 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिल्ला खड्ड के पास हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष पुरोला दीपक सिंह रावत के नेतृत्व में चौकी नौगांव पुलिस टीम ने रविवार सायं बिल्ला खड्ड, नौगांव-विकासनगर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध दिखे एक युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान आर्यन सिंह रावत (22 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह रावत, निवासी मोरी, उत्तरकाशी के रूप में की है।
देहरादून ले जा रहा था चरस
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मोरी क्षेत्र से चरस लाकर देहरादून बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि चरस की बाजार कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला में NDPS Act की धारा 8/20/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम को मिला नकद इनाम
एसपी उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि
“जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस टीम
- उ0नि0 राजेश कुमार
- अ0उ0नि0 विक्रम तोमर
- हे0का0 राजेंद्र कुमार
बरामद माल
- 930 ग्राम अवैध चरस
- अनुमानित बाजार मूल्य: ₹1.8 लाख रुपये












Discussion about this post