अशासकीय 70 हजार शिक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। जबकि सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया था कि 1 महीने की 10 तारीख को वेतन जारी हो जाएगा।
सरकार के पास बजट उपलब्ध होने के बावजूद अभी भी कुछ विभाग अपने कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं कर पाए हैं। इनमें सबसे अधिक कर्मचारी संख्या वाला शिक्षा विभाग भी शामिल है। जबकि वित्त विभाग 4 अप्रैल को लेखा अनुदान की स्वीकृति को लेकर विभागों को निर्देश जारी कर दिए थे।
आपको बता दें कि शिक्षक अपनी इस समस्या को लेकर हाल ही में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से मिले जिसके बाद विभाग की ओर से हर महीने की 10 तारीख को वेतन देने का निर्देश हुआ लेकिन उन्हें अब तक वेतन नहीं मिला
शिक्षकों का कहना है कि इस साल फरवरी से उन्हें अब तक वेतन नहीं मिला शिक्षकों के मुताबिक समस्या को लेकर 8 अप्रैल को शिक्षक शिक्षा मंत्री से मिले जिसके बाद विभाग की ओर से समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधकों के साथ अवश्य समन्वय में स्थापित करते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हर महीने की 10 तारीख तक वेतन दिया जाना तय किया जाए।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा के मुताबिक समय पर वेतन न मिलने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।