देहरादून: 21 वर्षों से अति दुर्गम क्षेत्रों में कार्य कर रहे डी0एल0एड0 प्रशिक्षित मानदेय प्राप्त शिक्षा मित्रों को औपबंधिक रूप से सहायक अध्यापकों समान मानदेय/वेतन अथवा हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर नियमित करे। डी0एल0एड0 प्रदेश सचिव बलबीर सिंह रावत ने कहा कि डी0 एल0 एड0 प्रशिक्षित मानदेय प्राप्त शिक्षा मित्र संगठन वर्षों से शासन/प्रशासन को अपनी दो सूत्रीय मांगों को अपने प्रत्यावेदनों के द्वारा अवगत कराता आया है कि हमें भी औपबंधिक शिक्षा मित्रों के समान मानदेय/वेतन अथवा हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर टी0ई0टी0 मुक्त करते हुए नियमित नियुक्ति प्रदान की जाय।
जबकि मानदेय प्राप्त शिक्षा मित्रों को प्रतिमाह 20000/- रु0 और औपबंधिक रूप से कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों को 50000/- रू0 से ऊपर मानदेय/वेतन दिया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों की समान योग्यता व समान प्रशिक्षण है। वह भी दोनों को विभाग द्वारा ही करवाया गया है। जबकि शासन स्तर पर हमारी पत्रावली गतिमान है। फिर भी शासन हमारे पक्ष में कोई निर्णय नहीं ले रहा है,हमारे साथ इतना सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है।
अगर शासन 01 नवम्बर 2022 तक कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो मानदेय प्राप्त शिक्षा मित्र संगठन 02 नवम्बर 2022 से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर देहरादून में धरना ,प्रदर्शन,अनशन जैसे कई कदम उठाने को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी जी।
डी0एल0एड0 प्रशिक्षित शिक्षा मित्र संगठन , उत्तराख़ंड प्रदेश