देहरादून, बुधवार — सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में एक सादे समारोह में मृतक उपनल कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी के पिता बलवीर सिंह नेगी को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक सौंपा। इस अवसर पर उनकी पत्नी मंगीता नेगी भी उपस्थित रहीं।
यह सहायता उपनल और पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुए करार के तहत प्रदान की गई। स्व. धनवीर सिंह नेगी उत्तरकाशी जिले के विद्युत वितरण खंड, बड़कोट में टीजी-2 के पद पर 28 मई 2015 से उपनल के माध्यम से कार्यरत थे। 17 अप्रैल 2025 को क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करते समय वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री सहित सभी उपस्थितजनों ने हाल ही में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
गणेश जोशी ने कहा, “हम किसी की मृत्यु को वापस नहीं ला सकते, लेकिन उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देकर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।” उन्होंने बताया कि उपनल द्वारा पहले ही ₹1.50 लाख की राशि प्रदान की जा चुकी है और ईपीएफ के माध्यम से मृतक की पत्नी और बच्चों को मासिक पेंशन देने की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। कर्मकार प्रतिकर के अंतर्गत ₹10 लाख की अतिरिक्त सहायता हेतु पत्राचार जारी है।
इस अवसर पर मृतक के परिवार के सदस्य — पिता बलवीर सिंह नेगी, पत्नी मंगीता नेगी और पुत्र आयुष नेगी उपस्थित रहे। साथ ही उपनल चेयरमैन मेजर जनरल (सेनि) सम्मी सभरवाल, प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) जे.एन.एस. बिष्ट, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनुपम, एजीएम अजीत उपाध्याय, उपनल के डीजीएम राजेश नेगी समेत बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
Discussion about this post