हल्द्वानी की फलक ज़मा ने वाक़ई अपनी पढ़ाई के दम पर पूरे प्रदेश में नाम रौशन किया है। और जैसा उनका नाम है उसको साबित करते हुए फ़लक उत्तराखंड के फ़लक पर छा गयी हैं।
आपको बता दे कि पांच वर्षो तक यूनिवर्सिटी टॉपर रही फ़लक ज़मा अबकी बार पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। हल्द्वानी की 2017 बैच की MBBS अंतिम वर्ष की छात्रा फलक जमा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है।
फलक ने 2017 में इंटर किया था जिसमें उन्होने 96.6 अंक प्राप्त किये थे। 2017 में ही एम.बी.बी.एस में एडमिशन ले लिया जिसमे आज रिजल्ट आने पर फलक ने 669 अंको से पूरे प्रदेश में टॉप किया है।
आपको बता दें की फ़लक के पिता जी शमशुल ज़मा हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर हैं जबकि उनकी माँ गृहणी हैं।
फलक की उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण जोशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। फलक ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां अपनी प्रतिभा और हुनर के बल पर लगातार आसमान की बुलंदियों को छू रही है और उत्तराखंड का नाम चारों दिशाओं में रोशन कर रही है।