लंबी बीमारी के बाद 71 साल की उम्र में लखनऊ(शिब्ली रामपुरी)प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा का इंतकाल हो गया।
लंबी बीमारी के चलते काफी दिनों से लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती थे।
26 नवंबर 1952 को रायबरेली में जन्मे मुनव्वर राना उर्दू साहित्य के बड़े नाम हैं। उन्हें 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
बीते दिनों किडनी संबंधित परेशानियों के बाद उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। यहां वह आईसीयू वार्ड में भर्ती थे। रविवार देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली। मुनव्वर राणा अपने अलग अंदाज में शायरी करने के लिए जाने जाते थे, उनके इंतकाल से साहित्य जगत में गम का माहौल है।
Discussion about this post