ब्यूरो न्यूज उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट: आंदोलन से बने राज्य उत्तराखंड में आज भी हर मुद्दे पर नागरिकों को जगह-जगह आंदोलन करने पड़ रहे हैं,कई बार इसके लिए जिम्मेदार कभी सरकार होती है तो कई बार असंवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी।
चौखुटिया के अमसयारी गांव के किसानों को अमृतकाल के दौरान भी आज तक खेतों में कृषि यंत्र नहीं पहुंच पा रहें,जबकि जिला अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा 19 नवंबर को एक बैठक में समस्त अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि उक्त गांव के किसानों के लिए 100 मीटर सड़क का निर्माण जल्द किया जाए।
इन दिनों किसानों के खेतों में गेहूं की फसल उगी हुई है और गेहूं की मड़ाई के लिए किसानों को खेतों से सड़क तक फसल लानी होती है फिर मशीन सड़क पर मड़ाई करती है,किसानों ने दोपहर 2:00 बजे तक की चेतवानी चौखुटिया प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है उन्होंने कहा है अन्यथा की दृष्टि में आज ही से सड़क के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा।
किसानों की समस्या जानने के लिए गांव पहुंचे किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि बेहद दुर्भाग्य की बात है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री अमृतकाल की बात करते हैं और किसानों की आय दोगुनी तीन गुना करने की बात बड़े-बड़े मंचों से करते हैं लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही है।
तहसीलदार महोदया को ज्ञापन दे दिया गया है यदि आज दोपहर 2:00 बजे तक सड़क का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो उनके कार्यालय के बाहर समस्त ग्रामीण महिलाओं किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।