नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती के अंतर्गत जड़धार गांव में दिनांक 21 मार्च 2025 को ग्रीन इंडिया मिशन योजना के तहत वनाग्नि सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को वनाग्नि (जंगल में आग) की रोकथाम और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, लैन्सडौन के साथ-साथ रिखणीखाल राजि के लेकुली, दाबखाल आदि गांवों के महिला-पुरुषों और वन प्रभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी (वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा, वन आरक्षी) शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्राधिकारी, रिखणीखाल ने ग्रामीणों और प्रतिभागियों को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए वनाग्नि रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल में आग लगने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की।
वनाग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को आग लगने के कारण, उसके दुष्परिणाम और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। इस तरह के कार्यक्रम वन संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।