You might also like
हरिद्वार के पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के नजदीकी रहे विजेंदर कुमार वालिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि विजेंदर ने दिवंगत श्रीमती प्रतिमा के नाम से संचालित संस्था संगीता ग्रामोद्योग का कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से नवीनीकरण करवा लिया।
यह मामला तब सामने आया जब संस्था के नाम ज्वालापुर पते पर आने वाली डाक अचानक बंद हो गई। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी लेने पर खुलासा हुआ कि संस्था के पुराने सभी सदस्यों ने “इस्तीफा दे दिया” दिखाया गया है और संस्था का पता और पदाधिकारी बदलकर नया पंजीकरण करा लिया गया है।
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार के सहयोगी रहे मुरली मनोहर ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सिडकुल थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विजेंदर कुमार वालिया समेत कुल 11 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की सत्यता की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post