25 मार्च। पूर्व विधायक की बेटी को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में शामिल महिला आरोपी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश भी एक कारण हो सकती है।
मामले में पीड़िता ने बीते रविवार को रानीपुर थाने में सहारनपुर निवासी युवक राघव आनंद और एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि वर्ष 2018-19 में आरोपी युवक की सोशल मीडिया पर पीड़िता से दोस्ती हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने धोखे से पीड़िता की तस्वीरें अपने फोन में सेव कर लीं और बाद में उन्हें एडिट कर अश्लील रूप दे दिया। आरोपी ने ये फोटो महिला को भेजी, जिसने साज़िश के तहत पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिला पूर्व विधायक सुरेश राठौर की जानकार थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। आशंका है कि महिला ने बदला लेने की नीयत से युवक के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा।
पुलिस ने आरोपी युवक राघव आनंद पुत्र राजकुमार आनंद, निवासी न्यू माधव नगर, थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, फरार महिला आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।