You might also like
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रुड़की में आयोजित हुआ विशाल शिविर
देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रुड़की में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ 1518 मरीजों ने उठाया। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श और निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं। शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनीता अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष रुड़की, डॉ. मधु सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा, विवेक चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता, और डॉ. पंकज कुमार गर्ग, वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के निःशुल्क शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने अपने व्याख्यान में कहा कि कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि समय रहते कैंसर का इलाज शुरू करने से यह बीमारी काफी हद तक नियंत्रित की जा सकती है। साथ ही, उन्होंने कैंसर के लक्षणों, उपचार और रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रुड़की एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, हरिद्वार के छात्रों, उनके अभिभावकों और स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। शिविर के सफल आयोजन में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड, दिनेश रतूड़ी और भूपेन्द्र रतूड़ी का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में प्रदान की गई सेवाएँ:
-
निःशुल्क ई.सी.जी., ब्लड शुगर जांच और ब्लड प्रेशर जांच
-
निःशुल्क दवाइयाँ
-
विभिन्न चिकित्सकीय विभागों के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श
कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप कुमार शर्मा और स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा।