You might also like
देहरादून। “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन और उज्ज्वल भविष्य बसता है।” इसी उद्देश्य को साकार करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने शुक्रवार को फूलचंद नारी शिल्प इंटर कॉलेज में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में कुल 353 छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य परामर्श, जांच और मुफ्त दवाइयों का लाभ उठाया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी परामर्श सेवाएं
शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्या मोना बाली ने किया।
अस्पताल की ओर से आए विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को परामर्श देने के साथ-साथ आवश्यक जांचें जैसे – ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि निःशुल्क कीं।
शिविर में परामर्श देने वाले प्रमुख डॉक्टर:
-
डॉ. मो. राशिद एवं डॉ. आरजू गोयल (मेडिसिन विभाग)
-
डॉ. रजनी गुर्जर (शिशु रोग विभाग)
-
डॉ. सिमरन डांग (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग)
-
डॉ. दीपांक चौधरी (त्वचा रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. दीक्षा लोहानी (ईएनटी विभाग)
-
डॉ. अरुण (सर्जरी विभाग)
-
डॉ. राजेश्वर सिंह (नेत्र रोग विभाग)
प्रधानाचार्या का वक्तव्य
प्रधानाचार्या मोना बाली ने कहा –
“यह स्वास्थ्य शिविर केवल चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा-भावना का प्रतीक है। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। उनका यह कार्य आज की पीढ़ी को सेवा और सहयोग की राह पर आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है।”
आयोजन में सहयोग
शिविर को सफल बनाने में कॉलेज स्टाफ से शीतल, गीता कुमार, सुधा रानी, विजय लक्ष्मी, पूनम कन्नौजिया, बीना आदि का विशेष योगदान रहा।
वहीं, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान और जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी ने शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई।
Discussion about this post