गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज से पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि, गोमुख और केदारताल ट्रेक पर भारी ग्लेशियर जमा होने के कारण अभी आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है।
नेलांग और गरतांग गली में पर्यटकों की एंट्री शुरू
गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत कनखू बैरियर, नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट आज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खोल दिए गए। उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने विशेष पूजा के बाद इन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही को हरी झंडी दी। इसके साथ ही अब पर्यटक ‘छोटा लद्दाख’ कहे जाने वाले नेलांग, ऐतिहासिक जादूंग घाटी और भारत-तिब्बत व्यापार मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध गरतांग गली का दीदार कर सकेंगे।
गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर बना बाधा
रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट के अनुसार, एक अप्रैल से पर्यटकों को नेलांग और गरतांग गली जाने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन गोमुख और केदारताल ट्रेक अभी भी बंद हैं। इन रास्तों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर आ जाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इसे खोलने के लिए मजदूर लगातार काम कर रहे हैं ताकि जल्द ही इन ट्रेक को भी पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए शुरू किया जा सके।
पहले दिन पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह
नेलांग घाटी और गरतांग गली खुलते ही पहले ही दिन पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रोमांच प्रेमियों ने गरतांग गली के एडवेंचर का पूरा आनंद लिया और इस ऐतिहासिक मार्ग की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही गोमुख और केदारताल ट्रेक भी खोल दिए जाएंगे, जिससे पर्वतारोहियों को बड़ी राहत मिलेगी।