देहरादून: उत्तराखंड में भू माफियाओं के द्वारा जमीनी कब जाने के चर्चे तो आम है लेकिन अब सरकारी अधिकारी भी विभागों से मिलीभगत करके जमीने कब जाने लगे हैं।
थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन स्थित कोचर ऑफिसर कॉलोनी में राजस्व विभाग के दो अधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि पर संबंधित विभाग से सांठगांठ कर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है।
तत्कालीन राजस्व विभाग, नगर निगम और MDDA में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ संबंधित विभाग से सांठगांठ कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया है।
विजिलेंस ने शासन के निर्देश पर दोनों ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा किया है।मामले की विजिलेंस टीम द्वारा जांच पड़ताल जारी कर दी गयी हैं।