Uttrakhand: गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर ‘सर तन से जुदा’ लिखा पोस्टर चिपका मिलने से कॉलेज में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला कि यह पोस्टर किसके द्वारा छात्र के कमरे के दरवाजे पर चिपकाया गया है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठन ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है।
हिंदू संगठन ने जिलाधिकारी से की सख्त कार्रवाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र पाल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले की गम्भीरता से जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि कुछ शरारती तत्व कॉलेज तथा शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होना आवश्यक है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि कहीं संबंधित मामले के तार कही आतंकवाद तथा देशद्रोही गतिविधियों से ना जुड़े हों।
कॉलेज कैंपस में डर का माहौल
हिंदू संगठनों का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधि होने से पूरे कॉलेज कैंपस में भय का माहौल बना हुआ है, हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले को लेकर क्या बोले जिलाधिकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुझे अभी एक ज्ञापन भी दिया गया है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि छात्र के कमरे के बाहर दरवाजे पर विवादित पोस्टर चस्पा होना संवेदनशील मामला है. कोतवाल पौड़ी को मामले की गहनता से जांच के निर्देश दे भी दिए गए हैं।