देहरादून आपदा राहत: मेडिकल सहायता और दवाइयों के साथ पहुँची टीम
देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में मंगलवार सुबह बादल फटने से हालात बिगड़ गए। इस बीच श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी (SGRR University) और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम स्थानीय लोगों के लिए राहत का सहारा बनी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल आदेश जारी कर अस्पताल की एक विशेष टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा। राहत टीम दवाइयाँ, टीकाकरण और प्राथमिक उपचार लेकर पहुँची और घायलों की मदद की।
कैसे पहुँची मेडिकल टीम सहस्त्रधारा?
आपदा की जानकारी मिलते ही SGRR यूनिवर्सिटी प्रशासन और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सक्रिय हुए।
-
डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवा सहित टीम तुरंत रवाना की गई।
-
प्रभावित लोगों को दवाइयाँ, मरहम-पट्टी और टीके लगाए गए।
-
मेडिकल टीम ने न सिर्फ इलाज किया बल्कि लोगों का मनोबल भी बढ़ाया।
स्थानीय लोगों को मिली बड़ी राहत
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सहस्त्रधारा के कुछ हिस्सों में हालात काफी गंभीर थे। समय पर मेडिकल सहायता पहुँचने से लोगों को बड़ी राहत मिली। स्थानीय निवासियों ने अस्पताल प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे समय में तुरंत मदद मिलना जीवनदायी साबित हुआ।
विधायक उमेश शर्मा काउ ने की पहल की सराहना
इस संबंध में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के बीच फोन पर वार्ता हुई। विधायक ने आपदा प्रभावितों से लगातार संपर्क में रहने की बात कही और SGRR यूनिवर्सिटी व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि “उत्तराखण्ड में जब भी आपदा आती है, SGRR यूनिवर्सिटी और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम सबसे पहले राहत और बचाव कार्यों में सहयोग देती है।”
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का आभार
विधायक उमेश शर्मा काउ ने SGRR यूनिवर्सिटी के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की सेवा और सहायता में यूनिवर्सिटी और अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्य अनुकरणीय हैं।
Discussion about this post