नई दिल्ली – सरकार ने आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी काउंसिल ने छोटी कारों और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर टैक्स दर घटा दी है। अब इन वाहनों पर 28% के बजाय 18% जीएसटी देना होगा। वहीं लग्जरी और मिड साइज कारों पर 40% टैक्स लगेगा। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।
छोटी कार और बाइक पर टैक्स कम
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दरों में बदलाव की घोषणा की।
-
पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड, CNG और LPG कारें (1200 सीसी और 4 मीटर से कम) – 28% से घटकर 18%
-
डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें (1500 सीसी और 4 मीटर से कम) – 28% से घटकर 18%
-
350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें – 28% से घटकर 18%
-
तिपहिया वाहन और ट्रांसपोर्ट वाहन – 28% से घटकर 18%
-
ऑटो पार्ट्स – अब 18% जीएसटी
पेट्रोल और CNG कारें सस्ती
अब 1200 सीसी तक की पेट्रोल, हाइब्रिड, सीएनजी और एलपीजी कारों पर सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा। यह फैसला छोटे परिवारों और मध्यम वर्गीय ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है।
1500 सीसी तक की डीजल कारों पर छूट
पहले इन पर 28% टैक्स लगता था, लेकिन अब सिर्फ 18% जीएसटी देना होगा। हालांकि यह छूट केवल 1500 सीसी तक की और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों को ही मिलेगी।
350 सीसी तक की बाइक पर 10% टैक्स कम
दोपहिया वाहन खरीदारों के लिए भी बड़ी राहत है। अब 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर 28% की बजाय सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा।
तिपहिया और ट्रांसपोर्ट वाहनों को फायदा
ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रक और बस जैसे ट्रांसपोर्ट वाहनों पर भी टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है।
बड़ी कारों और लग्जरी गाड़ियों पर नया टैक्स
जहां छोटी गाड़ियों पर राहत मिली है, वहीं लग्जरी और SUV, MUV, MPV, XUV जैसी बड़ी कारों पर 40% जीएसटी लगेगा।
-
1200 सीसी से ज्यादा पेट्रोल कारें
-
1500 सीसी से ज्यादा डीजल कारें
-
350 सीसी से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलें
-
SUV और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस (170 MM से अधिक) वाली गाड़ियां
-
हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, यॉट और स्पोर्ट्स/लक्जरी वाहन
इन सभी पर 40% जीएसटी लागू होगा।
पहले से कम देना होगा टैक्स
फिलहाल बड़ी कारों पर 28% जीएसटी और 22% सेस लगता है, यानी कुल 50% टैक्स। लेकिन नई व्यवस्था में सिर्फ 40% जीएसटी लगेगा और कोई सेस नहीं होगा। यानी ग्राहकों को अब 10% कम टैक्स देना पड़ेगा।
ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) को बड़ा लाभ मिलेगा। खासकर फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है।
Discussion about this post