देहरादून। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री दरबार साहिब, देहरादून में आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। देश-विदेश से आई हजारों संगतों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के चरणों में शीश नवाकर गुरु महिमा को आत्मसात किया। इस विशेष अवसर पर दरबार साहिब के सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को दर्शन दिए और गुरु के उपदेशों का सार बताया।
गुरु के उपदेशों ने भर दी संगतों के मन में भक्ति की ऊर्जा
गुरुवार को प्रातः श्री दरबार साहिब में विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्री गुरु राम राय जी महाराज का सिमरन करते हुए गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने उद्बोधन में उन्होंने ब्रह्मलीन गुरु श्रीमहंत इन्दिरेश चरण दास जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरु ही अज्ञान के अंधकार को मिटा ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
झंडे जी पर मत्था टेककर लिया आशीर्वाद
संगतों ने श्री दरबार साहिब में आकर अरदास की और झंडे जी पर मत्था टेककर अपने जीवन की मनोकामनाएं प्रकट कीं। पूरा परिसर गुरु भक्ति के भाव में रंगा रहा। श्रद्धालुओं ने ध्यान, आत्मचिंतन और गुरु की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
विशेष लंगर प्रसाद का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर प्रसाद की भव्य व्यवस्था की गई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। संगतों की सेवा में दरबार साहिब के सेवकगण लगातार लगे रहे।
Discussion about this post