शिकायत के बाद आईजी कुमाऊं के आदेश पर हुई कार्रवाई
गौलापार निवासी रवि शंकर जोशी ने बीते अगस्त माह में आईजी कुमाऊं को एक शिकायती पत्र भेजा था। इसमें आरोप लगाया गया था कि देवला तल्ला क्षेत्र में सरकारी जमीन की अवैध रूप से खरीद-बिक्री की गई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
नामजद आरोपियों में कई चर्चित नाम शामिल
पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुल 7 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल और हरेंद्र कुंजवाल का नाम प्रमुख है। इसके अलावा अन्य आरोपियों के नाम भी जांच में सामने आए हैं। मामला वर्तमान में काठगोदाम थाना पुलिस के पास है।
आरोपियों का पक्ष — “वैध रजिस्ट्री के जरिए खरीदी गई थी जमीन”
इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल और हरेंद्र कुंजवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जमीन की वैध रजिस्ट्री करवाई थी और यदि जमीन सरकारी थी तो इसकी जिम्मेदारी बेचने वालों की बनती है। उनका कहना है कि पुलिस को असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
13 साल पुराने केस में अब बड़ी कार्रवाई
बता दें कि यह मामला करीब 13 साल पुराना है। लंबे समय से यह प्रकरण ठंडे बस्ते में पड़ा था, लेकिन शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसे दोबारा खोला और अब मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से जांच आगे भी जारी रहेगी।
आगे क्या?
पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी दस्तावेजों और रजिस्ट्रियों की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राजनीतिक हलकों में इस कार्रवाई से हलचल तेज हो गई है।












Discussion about this post