ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
पानी बिन मीन प्यासी और खेतों में धूप उदासी,उत्तराखंड के कवि गिरीश तिवारी गिर्दा की ये कविताएं इन दिनों हल्द्वानी के ग्रामीणों इलाकों में खेती करने वाले किसानों पर ठीक बैठती हैं।
एक तरफ जहां इन दिनों मानसून की बरसात चल रहीं हैं,राज्य में बहने वाली नदिया उफ़ान पर हैं और दूसरी तरफ गांव में खेती करने वाले किसान धान की फसल लगाने के बाद परेशान हैं,गांव में बनी सिंचाई विभाग की नहरें कूड़े से भरी और पानी बिन सुखी हुई हैं।
जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने आज अपने ग्राम प्रधानों के संग मिलकर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ये मिलकर ज्ञापन सौंपा,इस दौरान किसानों ने अभियंता को बताया की किस तरह सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण खेती नहीं हो पा रही,ग्रामीणों ने आरोप लगाया की विभाग द्वारा उपयुक्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा साथ ही पिछले वर्ष से गांव की नहरों को सफाई तक विभाग द्वारा नहीं की जा रहीं।
किसानों का कहना हैं की जहां पिछले दशक में जितनी खेती हुआ करती थी अब उसकी आधी खेती भी नहीं होती हैं उसके बाद भी पानी न मिलना बताता हैं की सिंचाई विभाग के अधिकारी लापरवाह हैं और किसानों के प्रति असंवेंदशील भी।
इस दौरान पूर्व प्रधान बैड़ापोखरा ललित मोहन नेगी कहा की वह स्वयं एक किसान हैं और खेत में धान लगाया हैं लेकिन अब तक एक बार भी सिंचाई विभाग द्वारा कम पानी छोड़े जाने के कारण सिंचाई नहीं हो पाई हैं,सभी किसान परेशान हैं सिंचाई विभाग के अधिकारी से मिलकर किसानों को उपयुक्त पानी देने के लिए कहा हैं यदि ग्रामीण किसानों को पानी उनके खेती के हिसाब से विभाग नहीं देता तो जल्द जिलाधिकारी से मिलकर विभाग की लापरवाही की शिकायत की जाएगी।
चांदनी चौक घुड़दौडा ग्राम प्रधान निशा कुल्याल ने कहा की गांव में पानी की समस्या वाकई चिंताजनक हैं,पहले खेती और अब खेती में कमी आई हैं उसके बाद भी समस्या होना विभाग के लिए गंभीरता से सोचने और समझने का विषय हैं,जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए ये किसान खेती नहीं कर पाएंगे तो सिंचाई विभाग के अधिकारी क्या खायेंगे।
हरिपुर जमन सिंह के ग्राम प्रधान विपिन परगांई ने कहा किसानों के साथ मिलकर विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया अब भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं जागे और समस्या हल नहीं हुई तो किसानों के साथ आंदोलन भी किया जायेगा।
वाकई बड़ा सवाल यह हैं की आखिर इतनी बारिश और खेती आधी हो जाने के बाद भी क्यों किसानों की धान की खेती करने लायक पानी देने में विभाग क्यों असफल हैं,और आखिर सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने अबतक बरसात से पूर्व अपनी नहरों का जायजा क्यों नहीं लिया और उन्हें साफ आखिर क्यों नहीं किया?
सिंचाई खंड हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता दिनेश सिंह ने कहा ग्रामीण किसानों का प्रतिनिधिमंडल पंचायत के प्रधानों संग आकर मिला हैं,किसानों ने अपनी सभी समस्याएं बताई, एसडीओ और सिंचाई विभाग के जेई को किसानों के सामने बुलाकर तत्काल प्रभाव से किसानों की समस्या को दूर करने के लिए बोला हैं साथ ही जहां जहां भी सिंचाई नहरों को सफाई नहीं हुई हैं उन्हें किसानों की उपस्तिथि में साफ कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान हरिपुर जमन सिंह,हरिपुर फुटुकुंवा,चांदनी चौक तीला,चांदनी चौक घुरदौड़ा,हरिपुर मोतिया,चांदनी चौक गड़वाल,धनपुरी के किसान उपस्थित रहें।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798