रिपोर्ट:-कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी में हिंसक बवाल के दौरान गोली लगने से घायल हुए वनभलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।
तीनों की हालत गंभीर थी,इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।
बीते 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने जब प्रशासन पहुंचा तो ध्वस्तीकरण के दौरान वनभलपुरा के निवासियों ने पुलिस एवं प्रशासन पर पथराव कर दिया,न सिर्फ पथराव बल्कि दंगाइयों ने पेट्रोल बम और गोलियां भी चलायी,पथराव करने वाले में बच्चे महिलाएं पुरुष सभी थे,इस दौरान कई पुलिस जवान एवम पत्रकार भी घायल हो चुके थे।
जब हालात बेकाबू हुए तो पुलिस को दंगाइयों को गोली मारने के आदेश दे दिए गए,ताकि पुलिस के जवान एवं प्रशासन के अधिकारियों को बचाया जा सके
हालात इतने बेकाबू थे कि दंगाइयों ने वनभलपुरा थाना तक जला डाला
इस दौरान पुलिस की जवाबी बंदूकी कार्रवाई में वनभलपुरा के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
आज प्रातः सुशीला तिवारी में इशरार की मौत हो गई
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से जुड़े रहिए
कुमाऊं से खबरों के लिए संपर्क करें 9258656798
Discussion about this post