रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
आज नैनीताल डीएम वंदना सिंह जी द्वारा हल्द्वानी में शहर के सभी गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की,जिसमें सभी वर्गों के लोग मौजूद रहें।
बीती 8 फरवरी की घटना के बाद डीएम में बताया की अभी शहर के लगभग सभी जगहों से कर्फ्यू हटा दिया गया हैं,हालात सामान्य बनें रहें इसको लेकर बनभलपुरा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया हैं।
घटना के बाद वर्ग विशेष से सामान न खरीदने,एवम वर्ग विशेष से व्यापार ना करने के बयान आदि खबरें बीते दिनों शहर में चर्चा का विषय बनी रहीं,जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक वर्ग विशेष को संबोधित करते हुए इस तरह की बातें न करें
साथ ही 8 फरवरी की घटना में कई सफाई कर्मचारी भी घायल हुए थे जिसके बाद शहर के सफ़ाई कर्मचारियों में भी काफ़ी रोष व्याप्त हैं,सफाई कर्मचारियों ने यहां तक कह दिया था कि उस इलाक़े में वह सफाई के लिए नहीं जायेंगे,इसपर आज जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की सफाई कर्मचारियों के गुस्से को वह समझ सकती हैं साथ ही उनसे कहा कि वह ऐसा न कहें,सभी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को जिम्मेदारी प्रशासन की हैं,प्रशासन उनकी सुरक्षा का उन्हें पूरा विश्वास दिलाता हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से
कुमाऊं से खबरों के लिए संपर्क करें
9258656798