ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
आज दिनांक 25 सितंबर को 2024 को किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी रहा।
किसान महापंचायत की तैयारी में जुटे किसान पुत्र
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े किसान पुत्रों ने अधिकारों के सवालों से घिरे किसानों की किसान महापंचायत की तैयारी में जुट गए,समिति द्वारा इसका पोस्टर शेयर किया गया साथ ही इस बैठक में सभी दलों को खुला आमंत्रण रिंग रोड परियोजना की हल्द्वानी को जरूरत हैं भी या नहीं इस पर चर्चा करने के लिए दिया गया हैं,साथ ही पूर्वजों की संपति पर पहला अधिकार किसका इसपर भी चर्चा की जायेगी,समिति के उपाध्यक्ष निक्की दुर्गापाल और सचिव लक्ष्मण सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठनों से मुलाकात कर समिति की ओर से लिखित आमंत्रण देना शुरू कर दिया,समिति ने सोशल मीडिया में किसान महापंचायत के व्यापक प्रचार प्रसार की जिम्मेदार आयुष रावत और गुलशन दानी को दी गई हैं।
पूर्व सांसद महेंद्र पाल भी पहुंचे
धरना स्थल पर फिर आज एक बार पूर्व सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ महेंद्र पाल पहुंचे उन्होंने महा पंचायत को बेहद जरूरी बताया और कहा कि यदि इस परियोजना से कोई एक किसान भी प्रभावित होगा तो उसे विकास नहीं कहा जा सकता।
जंगल किनारे के वाशिंदे पहुंचे समिति के पास
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत द्वारा निर्माण खंड के अधिकारियों राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल किनारे बीते दिनों सर्वे किया,इसके बाद आज जंगल किनारे बसे वाशिंदे किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर मंच में पहुंचे उन्होंने कहा कि समिति इस पूरी परियोजना के रद्दीकरण की मांग करें।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा की रिंग रोड परियोजना अधिकारियों और नेताओं द्वारा फैलाया ऐसा रायता बन चुका हो समेटे नहीं समेटा जा रहा हैं,परियोजना रद्दीकरण पर अभी समिति निर्णय नहीं ले सकती जिलाधिकारी को समिति ने वार्ता के लिए लिखा हैं,महापंचायत के बाद समिति इस परियोजना के सर्वे रद्दीकरण अथवा परियोजना रद्दीकरण पर निर्णय लेगी।
इस दौरान मोहित बेलवाल,हेमंत बिष्ट,कैलाश कुल्याल,कैलाश क्विरा,दीपा रौतेला,किशन परगांई,पंकज दानी,दीपक बजावल,जगदीश बोरा,गुलशन दानी,नवीन चंद्र,विशाल बजवाल,सुखबीर सिंह,गगनप्रीत,सुरजीत सिंह,स्मित सिंह,करनैल सिंह आदि मौजूद रहें।