सड़क बनने में लगते हैं 10 वर्ष और उखड़ने में मात्र दो माह,हल्द्वानी की सड़क खोलती सरकार के विकास और जीरो टॉलरेंस की पोल
रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
एक तरफ तो वर्तमान राज्य सरकार लगातार सड़कों के विकास के वादे करते नजर आती है जाल बिछाने की बातें करते आई हैं,लेकिन असल में उन सड़कों के हालात क्या होते हैं यह धरातल में जुड़े हुए और उस सड़क पर चलने वाले नागरिक ही जानते हैं।
हल्द्वानी की सुशीला तिवारी के पीछे देवलचौड़ चौराहे से लिंक सड़क की अगर बात करें तो वह सड़क पिछले 10 वर्षों से नहीं बनी थी,हालांकि लगातार 2 बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में बन चुकी है,जब 10 वर्षों बाद वह सड़क बनी तो आज मात्र 2 महीने में सड़क के हालात इन तस्वीरों में देख सकते हैं,सिर्फ दो महीने और मात्र एक बारिश से सड़क उखड़ गई।
जब भारतीय जनता पार्टी की है सरकार सत्ता में आई थी तो जीरो टॉलरेंस का वादा करते हुए आई थी एल,लेकिन 2 महीने में सड़क का उखाड़ना बताता है कि कितना जीरो टॉलरेंस इस सरकार में हो रहा है और उनके सड़क की विकास की परिभाषा क्या है।
प्राप्त जानकारियां यह भी बताती है कि उक्त सड़क 900 मीटर के आसपास बननी थी परंतु 600 मी बनकर ही सड़क का कार्य रोक दिया गया और यह कहा गया कि सड़क पूरी बनाने के लिए फिलहाल बजट नहीं है।
नागरिकों के पैसों से लगातार राज्य सरकार बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर सड़कों के किनारे लग रही है और ऐसा जनता को बता रही है की सबसे ज्यादा विकास इन्हीं की सरकार में हो रहा है,लेकिन धरातल में जब आप जाएंगे तो हालत कुछ और ही नजर आते है,जैसे हालात है इस हल्द्वानी की सड़क के।
राज्य की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post