रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
कल से लगातार एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था,जिसमें हैदराबाद से आया हुआ एक व्यक्ति जिसका नाम सलमान है,हिंसा क्षेत्र बनभलपुरा में घायलों को लाखों रुपए देते नजर आया।
आज दिन भर चाहे वह अखबार हो या न्यूज़ पोर्टल या फिर शहर की आम चर्चा सभी जगह सलमान छाए रहा
अखबार और न्यूज़ पोर्टल की बात करें तो पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की खबर लगातार सामने आई,अब एक वीडियो उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट को इंस्टाग्राम से मिला है,जिस अकाउंट में यह वीडियो डाला गया वह भी सलमान हैदराबादी नाम से आ रहा है।
इस वीडियो को आज प्रातः लगभग तीन से चार बजे के बीच इंस्टाग्राम पर डाला गया,इसमें सलमान उत्तराखंड पुलिस की तारीफ करता नजर आ रहा है और यह कहता है कि पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था,पुलिस अच्छा काम कर रही है,हल्द्वानी के हालात सामान्य है,जैसा कि सोशल मीडिया में देखा था वैसा वहां पर कुछ भी नजर नहीं आया।
कल की बात करें तो लगातार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसे लोग अपने-अपने शब्दों के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर रहे थे,कोई लिख रहा था दंगाइयों को पैसा बांटा जा रहा है,कोई कह रहा था इन्हें फंडिंग कहां से हो रही है।
आखिर हैदराबाद से एयरपोर्ट होते हुए कितना कैश सलमान कैसे ले आया?
हालांकि सलमान द्वारा बनभलपुरा हिंसा के मृत लोगों को शहीद का दर्जा देना निंदनीय हैं।
जब हमने सलमान को सोशल मीडिया में ढूंढने की कोशिश करी तो उसका एक इंस्टाग्राम रियल अकाउंट मिला,जिसमें लगभग 1.3 मिलियन फॉलोअर हैं,साथ ही एक फेक अकाउंट भी नजर आ रहा है,जिसमें अब तक सिर्फ 7 वीडियो डाली गई हैं।
अब सवाल यह है कि आखिर स्वयं को अल्लाह का बंदा बताने वाला सलमान हैदराबाद से हल्द्वानी आकर आखिर क्या साबित करना चाहता था?
वहीं दूसरी तरफ यह भी क्या सिर्फ सोशल मीडिया व्यूज़ पाने के लिए सलमान ने हिंसा क्षेत्र बनभलपुरा में पैसा बांटा?
सवाल बहुत है,जवाब प्रत्यक्ष कुछ भी नहीं,आज चर्चा का विषय हैं हैदराबाद का सलमान
Discussion about this post