रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
बनभूलपुरा हिंसा के दौरान घायल व पीड़ित पत्रकारों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न पत्रकार संगठनों की कोर कमेटी के संयोजक राहुल दरम्वाल की अगुवाई में समस्त पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के माध्यम से मुखमंत्री उत्तराखंड सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
आयुक्त श्री रावत द्वारा सीएम को प्रेषित ज्ञापन में पत्रकारों की कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि “बीते आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थल ढहाये जाने के दौरान वहां पर पत्थराव व आगजनी जैसी घटना हो गई थी,घटना को प्रकाशन करने के लिए पहुंचे स्थानीय पत्रकारों को भी पत्थराव व आगजनी जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ा और इस दौरान कई पत्रकार घायल हो गए थे और कई पत्रकारों की उपद्रवियों द्वारा गाड़िया व कैमरे तोड़ दिए थे।
इस घटना के बाद पत्रकारों ने विभिन्न अस्पतालों में अपने स्तर पर इलाज कराया,इसका आज तक किसी भी पत्रकार को मुआवजा नहीं दिया गया है,पत्रकारों ने घायल पत्रकारों के इलाज में हुआ खर्च तथा क्षतिग्रस्त (जलाए अथवा चुराए गए) वाहनों का वास्तविक हर्जाना प्रदान करने की भी मांग की है,साथ ही कोर कमेटी ने राज्य सरकार व कुमाऊं आयुक्त से मांग की है कि क्षतिग्रस्त वाहनों के बदल दिए जाने वाले वाहन मुआवजा के बाद नए वाहनों के पंजीकरण में परिवहन विभाग द्वारा लिए जाने वाला शुल्क पीड़ित पत्रकारों को माफ किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस सदंर्भ में अगर प्रशासन बैठक करता है तो उसमें कोर कमेटी के कुछ पदाधिकारियों को शामिल किया जाए और उनसे भी विचार लिए जाए।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार गणेश पाठक,दीपक भंडारी,सुरेश पाठक, जगमोहन राँतला,राजेश सरकार, संजय रावत,संजय प्रसाद,विनोद कुमार,गुरुमीत सिंह स्वीटी,कुलदीप रौतेला,दया जोशी,चंदन,पवन कुमार,वंदना आर्या,विनोद कांडपाल,पंकज सक्सेना,रक्षित, वीरेन्द्र समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें+917505446477 +919258656798
Discussion about this post