तीन प्रमुख क्षेत्रों में होगी सीवरेज नेटवर्क की स्थापना
-
रानीबाग–काठगोदाम सीवरेज योजना
-
लागत: ₹14.81 करोड़ (1481.07 लाख)
-
लंबाई: 9.70 किमी
-
लाभार्थी परिवार: 1007
-
लाभार्थी जनसंख्या: 5033
-
वार्ड शामिल: 1 और 2
-
-
राजपुरा सीवरेज योजना
-
लागत: ₹3.58 करोड़ (358.27 लाख)
-
लंबाई: 2.81 किमी
-
लाभार्थी परिवार: 1565
-
लाभार्थी जनसंख्या: 7827
-
वार्ड शामिल: 12, 13, 14, 15
-
-
हीरानगर, रामपुर रोड एवं पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजना
-
लागत: ₹4.17 करोड़ (417.71 लाख)
-
लंबाई: लगभग 2.5 किमी
-
लाभार्थी परिवार: 1783
-
लाभार्थी जनसंख्या: 8914
-
वार्ड शामिल: 11, 17, 19, 20
-
स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हल्द्वानी के नागरिकों की यह एक लंबे समय से की जा रही मांग थी। अब इन योजनाओं से न केवल खुले में बहते घरेलू सीवर से पर्यावरण की हानि रुकेगी, बल्कि जलजनित बीमारियों में भी भारी कमी आएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि सीवरेज नेटवर्क बनने से:
-
बार-बार सेप्टिक टैंक साफ कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी
-
दुर्गंध और कीटों से राहत मिलेगी
-
शहरी स्वच्छता में आएगा सुधार
शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या, बबली वर्मा, हेमंत साहू, अधिशासी अभियंता ए.के. कटारिया समेत अनेक जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Discussion about this post