ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में एक निजी मेडिकल स्टोर हैजिसे आप वहां जब भी जाते होंगे तो देखते होंगे,आपको बताते चलें यह मेडिकल स्टोर के सामने अस्पताल प्रशासन और शहर का प्रशासन लाचार है शायद इसलिए ही इस पर कार्यवाही नहीं हो पा रही,जबकि इस मेडिकल स्टोर के पास लाइसेंस नहीं है।
सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य गेट पर संचालित होने वाले इस मेडिकल स्टोर को कॉलेज प्रशासन ने वर्ष 2019 में टेंडर प्रक्रिया के जरिए बरेली की मै० वांटेल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दुकान दी थी,निविदा के अनुसार मेडिकल स्टोर और कॉलेज प्रशासन के बीच नवंबर 2018 से अक्टूबर 2021 तक का अनुबंध हुआ था,लेकिन उक्त मेडिकल स्टोर के मालिक ने कोरोना के बाद से कॉलेज को किराया देना बंद कर दिया,कॉलेज ने मेडिकल स्टोर खाली करने के लिए इस संदर्भ में सिटी मजिस्ट्रेट से मदद मांगी जिस पर ड्रग लाइसेंस का नवीनीकरण न होने के कारण प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया।
लेकिन कुछ समय पूर्व फिर से मेडिकल स्टोर संचालित किया जाने लगा है जबकि जानकारी यह है कि अभी भी ड्रग लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो पाया है कॉलेज प्रशासन ने बताया इस संदर्भ में मेडिकल स्टोर संचालक को पत्र लिखा गया हैं मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए न्यायालय का आदेश मांगा गया लेकिन वह नहीं दिखा पाया,एक बार फिर उसे नोटिस भेजा जाएगा यदि मेडिकल स्टोर आदेश नहीं दिखता है तो पुन्हा जिला प्रशासन और मेडिकल चौकी पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।
अब यहां मुख्य सवाल यह है कि आखिर क्या इस मेडिकल स्टोर का मालिक इतना ताकतवर है कि बिना लाइसेंस के सरकारी अस्पताल के भीतर मुख्य द्वार में बैठकर दवाइयां बेची जा रही है और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा,इसका कारण क्या हो सकता है?
साथ ही चिंता की बात यह भी है कि स्वास्थ्य प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है जो भारत के संविधान द्वारा उन्हें दिया जाता हैं ताकि उनका बेहतर इलाज सुरक्षित हो,लेकिन यहां खुले तौर पर सरकारी अस्पताल के भीतर ही खुले तौर पर जिसका हनन हो रहा हैं,यदि इस मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के बाद अस्पताल के भीतर अथवा बाहर किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो क्या होगा?
क्योंकि वर्तमान में इस मेडिकल स्टोर को उक्त जगह पर दवाई बेचने का अधिकार नहीं है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798