ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
जी हां यह खबर इस तरह से कुछ इसलिए लिखनी पड़ रहीं हैं क्योंकि कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी स्तिथि बेस अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन को खराब पड़े लगभग एक माह से अधिक का समय हो गया हैं,स्वास्थ्य विभाग और मंत्रालय के बड़े बड़े दावों की जमीनी हकीकत को इस बात से समझा जा सकता हैं की उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग एक माह बाद भी एक मशीन को सुधारने में नाकाम हैं।
पहाड़ों के सरकारी अस्पताल सिर्फ़ रेफर सेंटर मात्र हैं यह बात किसी से नहीं छुपी,ऐसे में आर्थिक रूप से असंपन्न नागरिकों के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल सहारा हैं लेकिन असंवेदनशील स्वास्थ्य मंत्रालय और विभाग मशीन को जल्द सही कराने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आते।
पिछले दिनों उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं बड़े बड़े मंचो से स्वास्थ्य मंत्री ने भी उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की ऊंचाइयों का जिक्र किया,पिछले वर्ष तो एक संस्था ने अवार्ड तक हमारे राज्य के ऐसे विभाग को से दिया था जिसके हालात खुद दयनीय हैं,खैर अब चुनाव प्रचार समाप्त हो गया हैं काश स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की नजर हल्द्वानी बेस अस्पताल की खराब पड़ी मशीन पर पड़े।
क्योंकि अधिकारियों से बात करने पर तो यहीं जानकारी मिल रहीं हैं जल्द ही मशीन को सुधार लिया जाएगा,जिसके लिए सम्बन्धित कंपनी से बात की गई हैं,गौरतलब यह भी हैं की कंपनी से मशीन का मैनूअल सर्विस टेंडर पूर्व में ही समाप्त हो चुका हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों को पढ़ने के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798