देहरादून। न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाॅ पंकज अरोड़ा को सम्मानित किया गया। उत्कर्ष जनकल्याण सेवा समिति, उत्तराखण्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। डाॅ पंकज अरोड़ा ने आभार व्यक्त करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन, सहयोगी डाॅक्टरों, नर्सिंग व सहयोगी स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
शुक्रवार को देर शाम उत्कर्ष जनकल्याण सेवा समिति, उत्तराखण्ड की ओर से बन्नू स्कूल गांउड पर इगास के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज सेवा, मेडिकल, स्वास्थ्य, चिकितसा शिक्षा, सांस्कृति जगत सहित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय भट्ट, रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने डाॅ पंकज अरोड़ा को बेस्ट न्यूरो सर्जन के सम्मान से सम्मानित किया। डाॅ पंकज अरोड़ा अब तक पन्द्रह हज़ार से अधिक न्यूरो सर्जरी कर चुके हैं। सरल स्वभाव व मरीज़ों के साथ बेहतर संवाद रखने वाले डाॅ पंकज अरोड़ा मरीज़ों व उनके तीमारदारों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ ने डाॅ पंकज अरोड़ा को सम्मान के लिए हार्दिक बधाईयां दीं।