देहरादून: उत्तराखंड शासन ने चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसमे 2 आईएएस, एक आईआरएस और एक पीसीएस अधिकारी है। चारों अधिकारियों को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
दो आईएएस(IAS) एक आईआरएस (IRS) और एक पीसीएस (PCS) अधिकारी का किया गया तबादला।
आईएएस रविशंकर (Ravi Shankar) को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से हटाकर अपर सचिव पर्यटन एवं पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के साथ ही युकाडा के सीआईओ की दी गई जिम्मेदारी।
आईएएस सोनिका (Sonika) को अपर सचिव पर्यटन एवं पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के साथ ही युकाडा के सीआईओ की जिम्मेदारी से किया मुक्त।
आईआरएस पूजा गर्ब्याल (Pooja Gabriel) को अपर सचिव पर्यटन एवं पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (अवस्थापना), पर्यटन विकास परिषद की दी गई जिम्मेदारी।
पीसीएस जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ ही निदेशक (मार्केनिंग), उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और युकाडा के अपर सीआईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई।