देहरादून – जिला प्रशासन देहरादून ने सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवादा क्षेत्र के जंगल में बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से साफ़ संदेश दिया गया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
शिकायत के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान
नवादा परिसर की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर मजार बनाए जाने की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। इस मामले को लेकर विभिन्न संगठनों और विद्यालय प्रशासन ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मजार के संरक्षकों को नोटिस जारी किया और नियत प्रक्रिया पूरी करने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण
आज नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अवैध ढांचे को गिराया। कार्रवाई के दौरान वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक मौके पर मौजूद रहे।
प्रशासन का सख्त रुख जारी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
Discussion about this post