हरिद्वार/लक्सर। अवैध खनन के खिलाफ उत्तराखंड खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार और लक्सर तहसील क्षेत्र में संचालित पांच स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया। यह कार्रवाई देहरादून से आई प्रवर्तन दल की टीम ने की।
प्रवर्तन टीम ने गणेश स्टोन क्रेशर, गंगोत्री स्टोन क्रेशर, नारायण स्टोन क्रेशर सहित कुल पांच स्टोन क्रेशरों को मौके पर बंद कराया। इन क्रेशरों के खिलाफ पहले से ही खनन नियमों के उल्लंघन और अवैध संचालन को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, इन स्टोन क्रेशरों द्वारा निर्धारित क्षेत्र से बाहर खनन कार्य किया जा रहा था और नियमों के अनुरूप दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। विभाग की जांच में कई अनियमितताएं भी सामने आई हैं।
खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए की गई है। विभाग की निगरानी टीम आगे भी ऐसी छापेमारी जारी रखेगी।
Discussion about this post