भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच में 30 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को 15 साल बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली है। इससे पहले भारत को 2010 में नागपुर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की दूसरी पारी ढही, 124 का टारगेट चेज नहीं कर पाई टीम
रविवार को मिले 124 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 93/9 पर सिमट गई।
कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं आए, क्योंकि वह शनिवार को गर्दन में ऐंठन (neck spasm) के कारण रिटायर होकर लौट गए थे।
भारत की ओर से
- वॉशिंगटन सुंदर — 31 रन (सर्वाधिक)
- बाकी बल्लेबाज बुरी तरह असफल रहे।
साइमन हार्मर का जलवा, टेम्बा बावुमा की फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए
- 8 विकेट अपने नाम किए।
मैच की इकलौती फिफ्टी अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने लगाई।
वे दूसरी पारी में 55 रन बनाकर नाबाद* लौटे और टीम को चुनौतीपूर्ण बढ़त दिलाई।
मैच का स्कोरकार्ड संक्षेप में
- साउथ अफ्रीका पहली पारी: 159
- भारत पहली पारी: 189
- साउथ अफ्रीका दूसरी पारी: 153
- भारत दूसरी पारी: 93/9
➡️ भारत 30 रन से हारा
मैच क्यों हारा भारत? (मुख्य कारण)
- टॉप ऑर्डर का लगातार खराब प्रदर्शन
- शुभमन गिल का चोटिल होकर बल्लेबाजी न करना
- साइमन हार्मर की घातक स्पिन
- पिच पर बढ़ती टर्न और असमान बाउंस












Discussion about this post