Dehradun: दिल्ली के एक होटल मालिक अमित जैन के सुसाइड में उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एक आईएएस का नाम सामने आ रहा हैl
दरअसल,20 नवंबर को दिल्ली के खेल गांव स्थित एक फ्लैट में एक होटल मालिक अमित जैन ने सुसाइड कर लिया था, जिससे पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा थाl
इस मामले में अब जांच के दौरान अमित जैन की मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली गई, जिसमें उत्तराखंड सरकार के एक आईएएस और एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा हैl
जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह आईएएस अधिकारी अभी स्टडी लीव पर है।
जहां बताया जा रहा है कि आईपीएस ने अमित जैन की होटल इंडस्ट्री में करोड़ों का निवेश किया हुआ था वहीं अब खबर यह भी आ रही है कि उत्तराखंड के आईएएस ने भी अमित जैन की होटल इंडस्ट्री में करोड़ों रुपए निवेश किये हुए हैं।
साथ ही जांच में यह भी सामने आ रहा है कि अमित जैन के सुसाइड करने से 1 दिन पहले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने अमित जैन से मुलाकात की थी,जिससे माना जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी ने अमित जैन पर पैसे की वापसी को लेकर भारी दबाव बनाया,जिसके चलते अमित जैन ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लियाl
उत्तराखण्ड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर को मामले की गहराई से जांच करने के अनुरोध से पत्र लिखा l
पत्र में लिखा है कि कृपया अवगत कराना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाशित खबर जिसमें गाजियाबाद में पांच सितारा होटल का संचालन करने वाले अमित जैन के आत्महत्या किये जाने का कारण उत्तराखण्ड के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के द्वारा दबाव बनाया जाना, प्रकाशित है।
उपरोक्त प्रकरण गम्भीर प्रवृत्ति का है, जिसमें उत्तराखण्ड के किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पर आरोप लगाये गये हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि इस मामले की गहराई से जांच / विवेचना कराने का कष्ट करें, ताकि सही तथ्य जनता के समक्ष आ सके।