देशभर में बसों से यात्रा करने के लिए अब यात्रियों की सहूलियत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
आय दिन दुर्घटना होने वाली चिंताएं भी अब बस यात्रा के दौरान कम होंगी
बता दे कि देशभर में इलेक्ट्रिक बस हो या अन्य प्रकार की बस सेवा सब पर अब नया चार्ज तय कर दिया गया है।
यह प्रक्रिया सबसे पहले उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है साथ ही बसों के किराए में एक रुपए भाड़ा के तौर पर बढ़ाया गया है जो इंश्योरेंस के तौर पर यात्रियों के लिए काम करेगा। किसी भी आपात स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत यह इंसुरेंस यात्रा कर रहे टिकट धारी यात्रियों को आर्थिक रूप से मदद करेगा।
आपको बता दे कि IRCTC Railway Insurance के तर्ज़ पर बस में इन्शुरन्स, जैसे भारतीय रेलवे में सुविधा के तौर पर टिकट बुक करते समय आप अपना इंश्योरेंस छोटा सा दाम देकर लेते हैं वैसे ही सुविधा अब बसों में भी लागू देशभर में होने जा रहा है जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की गई है।
बस का बढ़ा किराया
वाराणसी शहर और आसपास चलने वाली 103 सिटी बसों और 50 ई बसों का किराया एक जनवरी से बढ़ गया है। यात्री दुर्घटना निधि के नाम पर प्रति टिकट एक रुपया किराया बढ़ा है। वहीं, ई- बसों के टिकट पर इस निधि के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी वसूली जाएगी। इस नाते ई-बसों के किराए में दो रुपये से पांच रुपये तक इजाफा होगा। अब ई – बसों का न्यूनतम किराया 12 रुपया हो गया है। अब तक यह दस रुपये था।