जल संस्थान डिविजन पौड़ी में श्रमिकों का आंदोलन: 17 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
पौड़ी, उत्तराखंड – उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ, शाखा पौड़ी ने वेतन वृद्धि और एरियर भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। श्रमिकों ने 11 मार्च 2025 को अधिशासी अभियंता जल संस्थान, पौड़ी को पत्र देकर स्पष्ट कर दिया कि यदि 16 मार्च 2025 तक बढ़ा हुआ वेतन और बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया जाता, तो 17 मार्च से जल संस्थान अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या है मामला?
10 अक्टूबर 2024 को श्रमिक पक्ष और जल संस्थान प्रबंधन के बीच 15 बिंदुओं पर लिखित समझौता हुआ था, जिसमें श्रम मानकों के तहत 25% वेतन वृद्धि और एकमुश्त एरियर भुगतान की बात कही गई थी। यह निर्णय दिसंबर 2024 तक सभी डिविजनों में लागू होना था, लेकिन पौड़ी डिविजन में अब तक इसका पालन नहीं हुआ है।
श्रमिकों की शिकायतें और प्रशासन का रवैया
संविदा श्रमिकों, जिनमें पंप ऑपरेटर्स, फिल्टर ऑपरेटर्स और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, ने अप्रैल 2024 से अब तक कई बार मौखिक और लिखित अनुरोध किए, लेकिन उन्हें केवल झूठे आश्वासन दिए गए। श्रमिकों का कहना है कि वे अब और इंतजार नहीं करेंगे और अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करेंगे।
आंदोलन का अगला कदम
यदि 16 मार्च तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो 17 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू होगा। श्रमिकों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
जल संस्थान प्रबंधन की चुप्पी और श्रमिकों की नाराजगी को देखते हुए, आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन बड़े स्तर पर असर डाल सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।