चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के बहाने उत्तराखंड की एक युवती के साथ ठगी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित हरियाणा के पानीपत जिले का रहने वाला है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता, जो पहले हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी, इंस्टाग्राम पर रोहित राठी नाम के युवक के संपर्क में आई। आरोपित ने उसे चंडीगढ़ के लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और गूगल पे के माध्यम से कई बार उससे पैसे ऐंठे।
जब युवती ने नौकरी और अपने पैसों की मांग की, तो आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। इस दौरान उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, आरोपित ने पीड़िता का सिम कार्ड लेकर उसके परिचितों और रिश्तेदारों से भी पैसे मांगने शुरू कर दिए।
पीड़िता की मां ने परेशान होकर हरिद्वार थाने में शिकायत की, लेकिन आरोपी की धमकियों के कारण पहले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई। बाद में मामला श्रीनगर थाने से जीरो एफआईआर के रूप में हरिद्वार पहुंचा, जहां सिडकुल थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रोहित राठी निवासी माना रोड, राजीव कॉलोनी, समालखा (पानीपत, हरियाणा) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।