You might also like
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को देवघार खत के कुल्हा गांव निवासी बिजन सिंह किसी कार्यवश तहसील कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने देखा कि राजस्व कर्मी खुलेआम मेज-कुर्सी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने यह दृश्य अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और तत्काल एसडीएम प्रेमलाल को इसकी शिकायत कर दी।
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
वीडियो और शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने SDM चकराता प्रेमलाल को मामले की जांच सौंप दी। प्रथम दृष्टया राजस्व उपनिरीक्षक नागचंद की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर चकराता तहसील में अटैच किया गया है।
जांच के निर्देश, अन्य कर्मियों की भी पहचान होगी
SDM प्रेमलाल ने तहसीलदार सुशीला कोठियाल को निर्देश दिए हैं कि वीडियो में दिख रहे अन्य कर्मियों की पहचान कर पूरी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आचरण नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।
जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
डिप्टी कलेक्टर डॉ. अपूर्वा सिंह ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।












Discussion about this post