रुद्रप्रयाग। केदारनाथ गरुण चट्टी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें सवार 6 लोगो की मौत हो गई है।
हैलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है और यह हादसा केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है।
दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद भी प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली व गरुड़चट्टी के बीच क्रश हुए हेलीकाप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत के बाद अब एसडीआरएफ ने उनके नामों की सूची जारी कर दी है।
एसडीआरएफ राहत व बाचव आपरेशन के लिए लिंचोली से मौके पर पहुंची है। हेलीकाप्टर के इधर उधर छितराए टुकड़ों में आग को बुझा दिया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा जा रहा है। हेलीकाप्टर चला रहे पायलट के नाम अनिल सिंह बताया गया है।
इसके अलावा पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार व काला भी हेलीकाप्टर में सवार थे। सभी की मौत हो चुकी है।
प्रारंभिक जांचमें पाया गया कि आर्यन कंपनी के इस हेलीकाप्टर में सात लोग सवार थे, पायलट कोहरे के कारण रास्ता ठीक से नहीं देख सका और हेलीकाप्टर पहाड़ी से जा टकराया।