देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सीएम धामी (Pushkar Singh dhami) ने कहा कि उत्तराखंड में नए साल में 19 हजार नोकरिया मिलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि सात हजार नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। अक्तूबर में जारी भर्ती कलेंडर कि सभी भर्तियां दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी।इनके पूरा होते ही विभिन्न विभाग में रिक्त 19 हजार पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।
इन पदों को भरना उनकी प्राथमिकता है। धामी ने कहा अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि कोई भी भर्तियों में अनियमितता करने की हिम्मत नहीं करेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बजाए लोकसेवा आयोग उत्तराखंड में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से भर्तियां कराएगा।