देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh dhami) ने इगास के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh dhami) ने अपने फेसबुक पोस्ट पर गढ़वाली में लिखा है कि आइए हम सब मिलकर इगास मनाएंगे और नई पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से जोड़ेंगे।
गढ़वाली में लिखे संदेश में उन्होंने कहा है कि विकास हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है और इस पर्व को खास बनाने के लिए हमारे राज्य में छुट्टी रहेगी, ताकि हम सभी लोग इस त्यौहार को अपने कुटुंब गांव में धूमधाम से मना सकें और हमारी नई पीढ़ी भी हमारी पारंपरिक त्यौहारों से जुड़ी रहे, यही हमारा उद्देश्य है।
लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया है कि बच्चों के फूलदेई त्यौहार पर भी अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए ।
मुख्यमंत्री (Pushkar Singh dhami) को गढ़वाली भाषा में लिखने को लेकर तारीफ भी की है।