उत्तराखंड में 11 अप्रैल को बांटे जाएंगे हजारों टेबलेट।पढ़िए पूरी जानकारी
उत्तराखंड में छात्रों के बाद अब शिक्षकों को भी टैबलेट मिलने जा रहा है। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के हजारों शिक्षकों को सरकार मुफ्त टैबलेट देगी। राज्य सरकार सरकारी शिक्षकों को स्मार्ट बनाने में जुटी है।
साथ ही टैबलेट के जरिए पढ़ाई तो स्मार्ट होगी ही साथ ही इसके जरिए बच्चों का रिकॉर्ड भी शिक्षक रख पाएंगे।। बताया जा रहा है कि इसके लिए 11 अप्रैल यानी आज से राज्य सरकार करीब 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट बांटने जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक धामी सरकार की ओर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश को बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इसकी शुरुआत 11 अप्रैल से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।इस दिशा में 11 अप्रैल को शिक्षा विभाग राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन प्राथमिक विद्यालय के करीब 30 हजार
शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने की भी शुरुआत की जाएगी
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड सरकार विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने के साथ ही छात्रों के प्रवेश को भी प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है।
इसके तहत बनियावाला आवासीय विद्यालय में नए छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के 2.75 लाख युवाओं को फ्री टैबलेट योजना से जोड़ा जा चुका है। 10वीं और 12वीं के छात्रों को धामी सरकार की तरफ से निशुल्क टैबलेट योजना चलाई जा चुकी है।