उत्तराखंड में भी पुलिस यूपी की तर्ज पर बुलडोजर लेकर दंगाइयों के घर पहुंची है।
आपको बता दे कि हरिद्वार जिले के डाडा जलालपुर में शनिवार की रात हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा मे दंगाइयों ने पथराव किया है। जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 12 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पत्थरबाजी वालों से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है,जिसे देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही एसपी देहात और सीओ ने गांव में डेरा डाल रखा है।
एसओ ओपीडी भट्ट ने बताया कि बवाल में 12 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है 6 लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है उन्होंने बताया कि खुर्शीद शाहनवाज हुसैन, पैगाम निवास, श्री आशीष,और इसरार समेत 12 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली जा रही है शोभा यात्रा पर एक समुदाय के लोगों ने छात्रों से पथराव कर दिया इससे शोभा यात्रा में भगदड़ मच गई पत्थर से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही आसपास गांव से भी लोग मौके पर जुट गये इससे दोनों समुदाय के लोगों के बीच में तनाव पैदा हुआ है।