देहरादून: जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर फेक ई-मेल आईडी बनाकर फर्जी शिकायत करने के मामले में कोतवाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. बीएस खाती ने कोतवाली को तहरीर दी है।
(Letest news jivi pant Engineer College in Uttarakhand, today’s latest Uttarakhand news in Hindi, news of jivi pant Engineer College)
मामले के अनुसार, जुलाई 2022 में एमटेक पासआउट एक छात्रा के ई-मेल से बीते 4 सितंबर को झांसी इंजीनियरिंग कालेज यूपी को एक मेल की गई,जिसमें दूसरी छात्रा के एमटेक शोध कार्य को फर्जी बताया गया।
झांसी इंजीनियरिंग कालेज से मामले की जानकारी मिलने पर छात्रा से भी मामले में बात की गई, तो छात्रा ने इस तरह की कोई भी मेल करने से मना कर दिया और इस मेल आईडी को फर्जी बताया। इसके बाद इसकी 6 सितंबर को पौड़ी पुलिस के आईटी सेल से शिकायत की गई।
(Letest news jivi pant Engineer College in Uttarakhand, today’s latest Uttarakhand news in Hindi, news of jivi pant Engineer College)
इस मामले की जांच साइबर क्राइम सेल कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने कि तो पता चला कि यह फेक आईडी जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी गढ़वाल के सिविल इंजीनियर में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ सरिश चंद्रवंशी निवासी भोपाल ने बनाई थी, पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।